विधायक आरिफ मसूद ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ किया CAA NRC का विरोध

भोपाल #CAA #NRC के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में सभी धर्मों के लोगो ने बड़ी तादाद में शांति मार्च में भाग लिया। इस शांति मार्च मे मध्य से विधायक आरिफ मसूद जीने अपनी ताकत दिखाई ओर सुबहा से ही आरिफ मसूद जी के सर्मथक हजारो की सख्या मे रंगमहल चोराहे पर पहुचने लगे जिसमे बडी सख्या मे युवा थे इस शांति मार्चा की तययारी आरिफ मसूद जीने बडे स्थल पर की थी एक हजार लोग ओर इस शांति मार्च मे आरिफ मसूद जी एक हजार कार्यकर्ताओ को लेकर शामिल हुए क्योोंकि यह शांति मार्च मुख्यमंत्री जी के आहवान पर किया गयाथा ओर मुख्यमंत्री कमलनाथ जी इस का नेतृत्व कर रहे थे इस को सफल बनाने के लिये विधायक आरिफ मसूद जीने मध्य विधानसभा के सभी काग्रेंस कार्यकर्ता को साथियों को लाने की जवाबदारी दी थी


विधायक आरिफ मसूद जीने इस शांति मार्च को सफल बनाने के लिये काग्रेस पाटी के कार्यकर्ता का आभार प्रकट किया ।