भोपाल पुलिस ने निर्दोष लड़कों को रेप एंड मर्डर केस में जेल भेज दिया: DNA रिपोर्ट से खुलासा 

भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर फॉरेंसिक लैब (जिसकी रिपोर्ट के बेस पर पिछले डेढ़ साल में 29 लोगों को सजा-ए-मौत दी गई) की डीएनए रिपोर्ट बता रही है कि भोपाल की मनुआभान टेकरी में हुए आठवीं की छात्रा के रेप और मर्डर मामले में भोपाल पुलिस ने जिन लड़कों को दोषी मानते हुए जेल भेज दिया है, दरअसल वह निर्दोष है। लड़की का रेप और हत्या किसी और ने की है। भोपाल पुलिस अब तक उसका पता नहीं लगा पाई है। मासूम बच्ची के हत्यारे खुले घूम रहे हैं। DNA रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनके ब्लड और सीमन का छात्रा के शरीर से लिए गए सेंपल से मिलान नहीं हुआ है। छात्रा के शरीर में आरोपियों के बजाए किसी दूसरे के सीमन पाए गए।