विधायक आरिफ मसूद द्वारा भेजा जा रहा है रोज 20 हजार गरीबो को खाना

इस संकट की घडी मे मसीहा बने विधायक आरिफ मसूद ने रोज 20 हजार गरीबो को खाना 7  किचन सेंटरो से बना कर गरीबो तंक रोज पहुचाया जा रहा हे 


शहर की जहा गरीब बस्तियों मे लोग भूखे हे उन गरीबों को दो वकत की रोटी नसीब नही हो पा रही हे छोटे छोटे बच्चे भुखे हे उन गरीबो को जहा खाने के सामन की जरुरत हे सरकार की सभी घोषणाए विफल साबित हुई हे जिसे गरीब लोग रोज कमा कर अपना ओर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे आज भुखमरी की कगार पर हे 


इस दुख की घडी मे भोपाल के  एक ही विधायक आरिफ मसूद जी हे जो रोज 20 हजार गरीबों को घर घर आरिफ मसूद फेन्स कलब के साथियों से खाना पहुंचा कर गरीबो के साथ खडे हे आरिफ मसूद जीने 7 किचन सेंटर बनाये हे यहा से सभी धर्म के लोगो को खाने के पेकीट बना कर रोज पहुचाया जा रहा हे रोज अलग अलग वेज ब्रियान आलु गोभी की ब्रियान सांग पुरी बना कर पेकीट मे पेक कर दिये जाते हे ओर आरिफ मसूद जी के साथी इन पेकीटो को गरीबो के घर घर जाके देते हे ।


अब्दुल नफीस